UP Corona cases की संख्या हुई 50 हजार पार,ये जिले सबसे ज्यादा प्रभावित

UP Corona cases

UP Corona cases की संख्या अब 50 हजार से ज्यादा हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1924 कोरोना के केस मिले हैं और 46 लोगों की मृत्यु हुई है।

इसके बाद अब प्रदेश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 51160 हो गई है। इनमें से 19137 सक्रिय मामले हैं और अब तक 30831 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि कोरोना की वजह से 1992 मरीजों ने अपनी जान गवाई है।

यूपी के 4 जिलों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले

उत्तर प्रदेश के 4 जिलों में कोरोनावायरस के अभी तक सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। इससे पहले गौतम बुध नगर में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले थे, लेकिन अब Lucknow में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या सबसे ज्यादा हो गई है।

लखनऊ में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 4291 हो गई है। इसके बाद गौतम बुद्ध नगर 4251, गाजियाबाद 4048, कानपुर नगर 2611 कोरोना मरीज है।

इन जिलों के बाद सबसे ज्यादा मामले मेरठ 1848, आगरा 1508, वाराणसी 1457, झांसी 1215, गोरखपुर 1118, मुरादाबाद 956, जौनपुर 941, प्रयागराज 1029, बरेली 933, बुलंदशहर 1065, हापुर 1021 और अलीगढ़ में 960 कोरोनावायरस से संक्रमित लोग हैं।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

10 + eleven =