UNLOCK 1.0: आज से मंदिर, रेस्तरां और शॉपिंग मॉल खुले, जाने से पहले जान लें ये बातें

Temple restaurants and shopping malls open

देश में तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों के बीच लॉक डाउन 5.0 की शुरुआत के साथ अनलॉक 1.0 की भी शुरुआत हुई। इसके पहले फेस में लगभग सभी चीजों को खोलने की अनुमति दे दी गई थी और आज 8 जून से सभी धार्मिक स्थल, शॉपिंग मॉल, रेस्तरां को भी खोलने की अनुमति है लेकिन इनमें कई बातों का ध्यान रखना होगा।

धार्मिक स्थलों पर जाने पर इन नियमों को करना होगा पालन

1.सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और मास्क लगाना
2.मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप इंस्टॉल होना
3.जूते चप्पल गाड़ी में ही रखना
4.प्रवेश करने से पहले साबुन से हाथ धोना और सैनिटाइजर उपयोग करना
5.घर से ही चटाई या आसन लेकर जाना होगा
6.भजन-कीर्तन जैसे भीड़भाड़ वाले कार्यक्रम नहीं होंगे
7.मंदिर में मूर्ति, किताब छूना मना होगा और प्रसाद भी नहीं दिया जाएगा

रेस्तरां और होटल के लिए नियम

1.सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, मास्क लगाना और सैनिटाइजर उपयोग करना
2.यहां पर पर साबुन से हाथ धोने का इंतजाम होगा
3.सिर्फ 50 फ़ीसदी लोग ही एक बार में प्रवेश कर पाएंगे
4.ऑर्डर और पेमेंट ऑनलाइन करना
5.डिस्पोजेबल मैनु का उपयोग
6.इस्तेमाल के बाद तुरंत टेबल को सैनिटाइज करना
7.पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को भी करना होगा सैनिटाइज
8.शोरूम में चेंजिंग एरिया बंद और मल्टीप्लेक्स या किड्स प्ले भी अभी रहेंगे बंद
9.लिफ्ट और एलिवेटर पर सीमित लोगों को प्रवेश
10.एक दुकान में एक बार में सिर्फ 5 लोग ही प्रवेश कर पाएंगे फूड कोर्ट में आधी सीटें भरी जाएंगी

भले ही आज से पूरे देश में धार्मिक स्थल खुल रहे हैं। लेकिन कुछ राज्यों ने अभी ज्यादा भीड़भाड़ वाले मंदिरों को बंद रखना ही उचित समझा है। जैसे महाराष्ट्र, गोवा, झारखंड और उड़ीसा में अभी कुछ वक्त तक धार्मिक स्थल बंद रखे जाएंगे।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

20 + 10 =