रविशंकर: मोबाइल फोन की गड़बड़ी, यूपीए की बिखरी हुई विरासत

ravishankar
image source - google

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा की नरेंद्र मोदी की सरकार को UPA से मोबाइल फोन की गड़बड़ी, यूपीए की बिखरी हुई विरासत थी। हमने (मोदी सरकार ने) उपभोक्ता संतुष्टि के साथ इसे सही, विस्तारित मोबाइल टेलीफोनी निर्धारित किया है। बीएसएनएल व एमटीएनएल को पेशेवर और लाभदायक बनाने के लिए भी प्रतिबद्ध है। यूपीए से मोबाइल इंटरनेट की उच्च लागत विरासत में मिली, जो 2014 में 7 268.97 प्रति जीबी थी। अब यह भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) के रूप में प्रति जीबी .7 11.78 है।

National Pollution Control Day 2019 : जाने क्यों मनाते हैं राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस

About Author