राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका, 2 विधायकों ने दिया इस्तीफा

Two Congress MLAs resign before Gujarat Rajya Sabha elections
image source - google

मध्य प्रदेश के बाद अब कांग्रेस को दूसरा झटका गुजरात में लगा है। 19 जून को राज्यसभा की 4 सीटों के लिए चुनाव होने हैं। लेकिन उससे पहले ही कांग्रेस के दो विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा कांग्रेस के करजन विधानसभा क्षेत्र के विधायक अक्षय पटेल व वलसाड की कापराडा सीट से विधायक जीतू चौधरी ने दिया है।

गुजरात विधानसभा के स्पीकर राजेंद्र त्रिवेदी ने इन दोनों विधायकों का इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है। उन्होंने कहा कि मैंने विधायक अक्षय पटेल व जीतू चौधरी के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है। वे अब विधायक नहीं है। मालूम हो इससे पहले गुजरात में ही कांग्रेस के पांच विधायक इस्तीफा दे चुके हैं। गुजरात में कांग्रेस को यह दूसरा बड़ा झटका है।

बता दें 182 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के पास 103 सीटें हैं और कांग्रेस के पास 66 सीटें हैं। 19 जून को राज्यसभा चुनाव होने हैं। जिसके लिए बीजेपी ने रामलीला बाड़ा, अभय भारद्वाज और नरहरी अमीन के नाम की घोषणा की थी। वहीं कांग्रेस ने भरतसिंह और शक्ति सिंह गोहिल को मैदान में उतारा था।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

19 + one =