कोरोनावायरस के कॉलर ट्यून को कैसे करें बंद ?

coronavirus
google

इस समय दुनिया के करीब 100 देश coronavirus की चपेट से पीड़ित है। इतना ही नहीं इटली में तो coronavirus काबू से बाहर हो गया है।गौरतलब है की भारत में अभी तक 50 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। कोरोनावायरस के लिए जागरूरकता को लेकर सरकार और हेल्थ एजेंसियां भी काम कर रही हैं।

इसके साथ ही टेलीकॉम कंपनियों ने भी coronavirus की जागरूकता को लेकर कॉलर ट्यून जारी कर दिया है। जो हरकिसी के फ़ोन में अपने आप ही एक्टिवेट हो गया है। लेकिन इस कोरोनावायरस कॉलर ट्यून से लोग परेशान हो गए हैं। तो आज हम आपको इस कॉलर ट्यून बंद करने का तरीका बताने जा रहे है।

बढ़े coronavirus के मरीज

coronavirus की कॉलर ट्यून बंद करने का तरीका जानने से पहले हम आपको coronavirus से ग्रसित लोगो के आँकड़ों के बारे में बताने जा रहे है। coronavirus से संक्रमित लोगों की संख्या भारत में भी बढ़ती जा रही है। आज बुधवार को संक्रमित लोगों की संख्या 62 हो गयी है। इसमें दिल्ली के 4 , राजस्थान के 17,जम्मू कश्मीर 1 ,केरल के 17 ,कर्नाटक 4 ,उत्तर प्रदेश 8 ,महाराष्ट्र 5 ,तेलंगाना 1 ,लद्दाख 2 ,तमिलनाडु 1 व्यक्ति इस खतरनाक वायरस से संक्रमित पाए गए है।

क्या आप भी परेशान है coronavirus कॉलर ट्यून से ?

आपको बता दे की सोशल मीडिया पर coronavirus वाले कॉलर ट्यून को लेकर लोग मजाक बना रहे हैं। लोगों को कहना है कि coronavirus से लोग मरें या ना मरें लेकिन खांसने वाला यह कॉलर ट्यून जरूर लोगों को मार डालेगा। खैर, यदि आप भी इस कॉलर ट्यून से परेशान हो गए हैं तो चलिए हम आपको इसे बंद करने का तरीका बताते हैं।

coronavirus कॉलर ट्यून ऐसे करें बंद

जब से coronavirus कॉलर ट्यून के फ़ोन में एक्टिवेट हुई है। लोग इससे परेशान हो गए है। और इस कॉलर ट्यून को हटाने के ऑप्शन ढूंढ रहें है। अब सवाल यह कि coronavirus वाले इस कॉलर ट्यून से छुटकारा कैसे मिलेगा। तो जब भी आप किसी को कॉल करें तो coronavirus वाले कॉलर ट्यून शुरू होते ही 1 या # दबा दें। इसके बाद कॉलर ट्यून बंद हो जाएगा और रिंग की आवाज आनी शुरू हो जाएगी।लेकिन यह तरीका कुछ टेलीकॉम कंपनियों के नंबर पर काम नहीं करेगा।

coronavirus को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने हाथ मिलाने की जगह नमस्ते करने को कहा है। पीएम मोदी ने कहा हम अपनी परंपरा को भूलते जा रहे है। भारत की परंपरा रही है नमस्ते करने की,ये उचित समय है नमस्ते की आदत डालने का।’ भारत ही नहीं बल्कि अन्य देशों ने भी अभिवादन करने का तरीका बदलना शुरू कर दिया है और ज्यादातर देश भारत की परंपरा ‘नमस्ते’ करने की अपील लोगों से कर रहे है।

दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली और केंद्र सरकार से coronavirus से बचने के लिए क्या कदम उठाये जा रहे है उसपर जवाब माँगा है। बता दें भारत में भी रोज नए मामले सामने आ रहे है। जिसे देखते हुए कई देशों के वीसा को रद्द कर दिया गया है। लोगों से भी विदेश की यात्रा कम से काम करने की सलाह दी गयी है।

coronavirus हेल्पलाईन नम्बर और ईमेल आईडी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने दुनियाभर में फैलते जा रहे कोरोना वायरस के खतरे के सिलसिले में हेल्पलाइन फोन नंबर और ईमेल आईडी जारी किए हैं। जिन पर मदद की गुहार की जा सकती है। हेल्पलाइन फोन नंबर 011-23978046 है। इसके अलावा सहायता के लिए [email protected] पर भी सरकार को ईमेल भेजा जा सकता है।

महत्वपूर्ण सूचना

इस पोस्ट से हमारा मकसद सरकार के coronavirus वाले जागरूकत अभियान में बाधा पहुंचाना नहीं है, बल्कि जो लोग बार-बार एक ही मैसेज सुन-सुनकर परेशान हो गए हैं, उनके लिए है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

thirteen − 13 =