तुर्की के राष्ट्रपति ने ट्रम्प के पत्र को रद्दी में डाला

अमेरिका की सेना सीरिया से वापस जाते ही तुर्की ने सीरिया पर बमबारी करनी शुरू कर दी थी जिसको रुकवाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने तुर्की के राष्ट्रपति को पत्र लिखा था। जिसमे कहा गया था की तानाशाह बनने की कोशिश न करे,शांति पूर्वक मामले को सुलझाये। अगर आप इसे नहीं रोकेंगे तो दुनिया आपको शैतान के तौर पर याद करेगी। बता दें तुर्की सीरिया में कुर्द सैनिकों को मारने के लिए हमला कर रहा है। तुर्की ने सीरिया के एक बड़े शहर पर कब्ज़ा भी कर लिया था और कुर्द सैनिक वहां से भाग गए थे।

तुर्की राष्ट्रपति को ट्रम्प की धमकी, मूर्ख न बनने की दी सलाह

खबर के अनुसार तुर्की के राष्ट्रपति कार्यालय से संपर्क करने पर पता चला की तुर्की के राष्ट्रपति ने ट्रम्प के पत्र को प्राप्त किया और उनकी बात मानने से इंकार करते हुए पत्र को रद्दी में डाल दिया और तुर्की ने फिर सीरिया पर हमला करना शुरू कर दिया। तुर्की जिन कुर्द सैनिकों को मारने के लिए ये हमला कर रहा है। उन सैनिकों ने सीरिया में अमेरिकी सैनिकों का साथ दिया था। ट्रम्प द्वारा लिखी गए पत्र को सबसे पहले अमेरिका के चैनल फॉक्स न्यूज ने दिखाया था।

About Author