भारत और अमेरिका के बीच बढ़ेगा व्यापार,तैयार किया जायेगा ब्लू प्रिंट

भारत और अमेरिका के बीच व्यापार बढ़ाने को लेकर वार्ता चल रही है। वित्त मंत्री सीतारमण ने बताया की भारत और अमेरिका के बीच व्यापार को लेकर तेजी से वार्ता हो रही है और जल्द ही इसका परिणाम सबके सामने होगा। अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्टीवन नुचिन और वित्त मंत्री सीतारमण भारत और अमेरिका के बीच व्यापार को बढ़ाने को लेकर वार्ता कर रहे है और अगले महीने नवम्बर में स्टीवन नुचिन भारत की यात्रा पर आ सकते हैं।

एनसीआरबी के आकड़ों पर मायावती ने सरकार पर साधा निशाना

ब्लू प्रिंट होगा तैयार

वित्त मंत्री सीतारमण ने बताया की व्यापार को लेकर जल्द ही दोनों देशों के बीच सहमती बन सकती है। साथ ही जो अंतराष्ट्रीय कंपनियां भारत में निवेश करने की इच्छा से आएंगी उनके लिए ब्लू प्रिंट तैयार किया जायेगा। आगे वित्त मंत्री ने कहा की भारत में व्यापार को बढ़ाने के लिए आवश्यक है की सरकार उद्योगपतियों से मुलाकात कर भारत आने का न्योता दे। जो कंपनियां चीन से बाहर निकलना चाहती है उनकी मै पहचान करुँगी और उनके लिए भारत में ब्लू प्रिंट तैयार किया जायेगा व भारत में निवेश करने के लिए अमेरिकी,ब्रिटिश,यूरोपीय कंपनियों को आमंत्रित किया जायेगा।

About Author