आज आ जाएगा SSC MTS 2019 का परीक्षा परिणाम

google

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के पहले चरण की परीक्षा के नतीजे आज जारी हो सकते हैं। इस परीक्षा के परिणाम पहले 25 अक्टूबर को घोषित किये जाने थे लेकिन किसी कारण इसकी तारीख आगे बढ़ाना पड़ गया। आयोग ने अब यह नतीजे 5 नवंबर को जारी करने का निर्णय लिया है। कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने परीक्षा दिया था।

पहले चरण की परीक्षा 2 अगस्त से 22 अगस्त तह हुई थी जिसमे लगभग 19.18 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। उम्मीदवार परीक्षा के नतीजे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर देख सकते हैं। वेबसाइट ओपन करने के बाद होमपेज पर दिए PDF फाइल को डाउनलोड करके उम्मीदवार अपना नाम और रोलनंबर चेक करें। उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को सरकारी मंत्रालयों और विभागों में नौकरी दी जाएगी।

द्वितीय चरण की परीक्षा 24 नवंबर को आयोजित होगी। आयोग ने 6 सितंबर को इस परीक्षा की आंसर शीट जारी किया था और 12 सितंबर को आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तारीख तय किया था। इससे पहले आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तारीख 11 सितंबर थी। यह परीक्षा 39 शिफ्ट में आयोजित कराई गई थी।

About Author