CSB बैंक के IPO में पैसा लगाने वालों को हुआ बड़ा मुनाफा

google

भारत के दक्षिण प्रांत के एक प्राइवेट बैंक सीएसबी के आईपीओ (CSB Bank IPO) में पैसा लगाने वाले लोगों का बड़ा फायदा मिला है। यहां शेयर 195 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले में 275 रुपये पर लिस्ट हुआ है जिससे निवेशकों को एक शेयर पर 80 रुपये का मुनाफा मिला है।

कैथोलिक सीरियन बैंक (CSB) ख़ास तौर पर महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल तथा कर्नाटक में बहुत अधिक प्रचलित है। यह बैंक भारत के 16 राज्यों तथा 4 केंद्र शासित राज्यों में उपलब्ध है और इसकी 412 शाखाएं तथा 290 एटीएम चल रहे हैं। सीएसबी बैंक का शेयर 10:16 बजे तक 297 रुपये के भाव पर है जबकि कल दिन में शेयर 304 रुपये के ऊपरी स्तर तक पहुंच गया था।

अपराधियों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े यूको बैंक में 36 लाख की लूट

सीएसबी बैंक ने वित्त वर्ष 2016-17 में 1,617.50 करोड़ का कारोबार किया था हालांकि 57.99 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया गया था और वित्त वर्ष 2017-18 में बैंक की 1,422.27 करोड़ की कमाई हुई थी तथा 127.09 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था। वित्त वर्ष 2018-19 में सीएसबी बैंक ने 1,483.43 करोड़ रुपये कमाया था और 65.69 करोड़ रुपये का कुल नुकसान दर्ज किया गया था। इस वित्त वर्ष के पहले 6 महीने में बैंक की कुल आय 816.71 करोड़ रुपये रही जबकि नेट प्रॉफिट 44.27 करोड़ रुपये है।

About Author