तेजस एक्सप्रेस आज हुई रवाना,जाने किराया व समय

Tejas Express
image source - google

Tejas Express: आज शुक्रवार को देश की दूसरी तेजस एक्सप्रेस को अहमदाबाद में रेल मंत्री पियूष गोयल और गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने हरी झंडी दिखाई। ये ट्रेन अहमदाबाद से मुंबई तक चलेगी। इसके अलावा पहली तेजस का संचालन इस समय लखनऊ से नई दिल्ली तक किया जा रहा है। इसकी टिकट को आप अन्य ट्रेनों की तरह ही रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या एप्प IRCTC से बुक कर सकते है। रेलवे स्टेशन पर जाकर आप इसकी टिकट नहीं ले सकते है। तेजस में सफर करने के लिए आपको ऑनलाइन ही टिकट को बुक करना होगा।

ट्रेन टाइम टेबल

Ahamdabad से Mumbai तक चलने वाली इस ट्रेन की संख्या 82902 है। अहमदाबाद रेलवे स्टेशन से सुबह 06:40 पर रवाना होगी और 01:10 पर मुम्बई सेन्ट्रल पहुंचेगी। वही जब ये मुम्बई से वापस अहमदाबाद आएगी तो इसकी संख्या 82901 हो जाएगी। मुम्बई सेन्ट्रल से 03.40 पर रवाना होगी और रात को 09.55 पर अहमदाबाद पहुँच जाएगी। गुरुवार को छोड़कर बाकि सभी दिन Tejas Express चलेगी।

तेजस एक्सप्रेस का टाइम टेबल जारी, इस ट्रेन में मिलेंगी प्लेन जैसी सुविधाएं

अहमदाबाद से मुम्बई के लिए तेजस का किराया

अहमदाबाद से मुम्बई जाने वाले यात्रियों को एग्जिक्यूटिव चेयर कार में आपको 94 GST ,बेस फेयर 1875 और कैटरिंग के लिए 415 रूपए देने होंगे। यानि एग्जिक्यूटिव चेयर कार का कुल किराया 2384 रूपए देना होगा। एसी चेयर कार के लिए तेजस के एट्रियन को 1289 रुपये देना होगा। जिसमे GST 44 रूपए,बेस फेयर 870 और कैटरिंग चार्ज 375 रुपये शामिल है।

मुम्बई से अहमदाबाद के लिए तेजस का किराया

Mumbai से Ahamdabad के लिए सफर करने वाले तेजस के यात्रियों को 2374 रुपये एग्जिक्यूटिव चेयर कार के लिए देने होंगे। इसमें GST 94 रूपए,बेस फेयर 1875 और कैटरिंग चार्ज 405 रूपए शामिल है। एसी चेयर कार के लिए किराया 1274 है। जिसमे GST 44 रूपए ,बेस फेयर 870 और 360 कैटरिंग चार्ज शामिल है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

11 + 10 =