अयोध्या मामला- सुप्रीम कोर्ट इस तारीख को सुना सकती है फैसला

ayodhya dispute history
Image source - Google

अयोध्या मामले को लेकर आने वाले फैसले पर पूरे भारतवर्ष को बेसब्री से इन्तजार है कि क्या फैसला आने वाला है, फैसला किसके पक्ष में होगा या किसके पक्ष में होना चाहिए ऐसी तमाम चीज़ें व बातें हैं जो लोगों के मन में उमड़ रही है। इसके अलावा सरकार भी फैसले को लेकर गंभीर है और सुरक्षा में कोई भी चूक न हो इसके लिए जोरों शोरों से लगी हुई है। जानकारी के मुताबिक फैसला 13,14,15 नवम्बर को संभव होगा।

अयोध्या समेत 5 और महत्वपूर्ण फैसले भी मुख्य न्यायाधीश को देने हैं –

1 – अयोध्या मामला :- जिसका अक्टूबर 16 को फैसला सुरक्षित रखा हुआ है।

2 – सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश जो मामला है ,जिसकी अभी भी 65 याचिकाएं 28 सितंबर 2018 के फैसले के खिलाफ लंबित हैं।

अयोध्या फैसले के मद्देनज़र,अधिकारियों को सीएम योगी का निर्देशन –

3 – मुख्य न्यायधीश का कार्यालय आरटीआई के दायरे में आये या नहीं।

4- राफेल मामला ,सौदे के फैसले पर पुनर्विचार।

5- कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी के ”चौकीदार चोर है ‘ पर लंबित अवमानना ,जिसमे माफ़ी की अपील की गयी है और केस बंद किये जाने की गुहार पर फैसला।

इसके अतिरिक्त अगले हफ्ते 11,12,16 और 17 नवम्बर को छुट्टी है जिसके चलते अदालत के पास कल से केवल 5 ही दिन 8, 9, 13, 14 और 15 नवम्बर तक का समय काम करने के लिए बचा है।

About Author