सुल्तानपुर : SOG टीम पर ग्रामीणों ने आखिर क्यों किया हमला ?

villagers attack the SOG
SULTANPUR

सुल्तानपुर :- गोसाईगंज थाने के मूँगर गांव में उस समय अफरा तफरी मच गयी जब पचीस हजार रुपये के एक इनामिया बदमाश को गिरफ्तार करने पहुँची लखनऊ एसओजी टीम पर ग्रामीणों ने बदमाश समझ कर हमला कर दिया दरअसल सिविल ड्रेस में पहुँची पुलिस के जवानों ने जैसे ही इनामिया बदमाश को धर दबोचा तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया जिस पर ग्रामीणों को लगा की बाहरी बदमाश किसी को जबरदस्ती उठाने आये है,इस पर ग्रामीणों ने एसओजी टीम पर ईट पत्थरो से हमला कर दिया।

हालाकि इस हमले पुलिस के किसी जवान को गंभीर चोटें तो नही आयीं पर ग्रामीणों द्वारा उनकी गाड़ी को क्षतिगस्त कर दिया गया बाद में लखनऊ एसओजी टीम ने सुल्तानपुर पुलिस से पूरी घटना की जानकारी दी तो सुल्तानपुर जनपद के कई थानों की फोर्स मौके पर पहुँच गयी व इनामिया बदमाश को धर दबोचा व क्षेत्र में शांति व्यवस्था में लग गयी।

दरअसल लखनऊ एसओजी टीम को 25 हजार रुपये के इनामिया बदमाश वारिस अली जिसके ऊपर लूट व 307 जैसे गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है उसकी लोकेशन सुल्तानपुर जनपद के गोसाईगंज थाने के मूँगर गांव में लगी एसओजी टीम ने इनामिया बदमाश को पकड़ने के लिये गांव में नाकाबन्दी की और बदमाश को धर दबोचा अपने को पुलिस पकड़ में फसता हुआ देख इनामिया बदमाश वारिस अली शोर मचाने लगा जिसपर ग्रामीणों को लगा की बाहरी बदमाश किसी को पकड़ने आये है।

इस पर ग्रामीणों ने लखनऊ एसओजी टीम पर हमला कर दिया और इनामिया बदमाश को छुड़ा लिया हालांकि गनीमत यह रही कि एसओजी टीम के किसी जवान को गंभीर चोटें नही आई एसओजी टीम ग्रामीणों को बताती रही कि वह पुलिस वाले पर ग्रामीणों ने उनकी एक न सुनी इस पर एसओजी लखनऊ की टीम ने सुल्तानपुर पुलिस से पूरी घटना की जानकारी दी तो सुल्तानपुर पुलिस के कई थानों की फोर्स मौके पर पहुँच कर स्थित को संभाला व इनामिया बदमाश वारिस अली को भी गिरफ्तार कर लिया है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

nine − 2 =