छात्रों की भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, दिया गया पुरस्कार

Lucknow
google

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र छात्राओं की मंडल स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन लखनऊ मंडल में हुआ। इस प्रतियोगिता का विषय ‘सड़क सुरक्षा’ रखा गया था जोकि बहुत ही चुनौतीपूर्ण विषय था। इसमें लखनऊ संभाग के सभी छह ज़िलों ने हिस्सा लिया था जिसमे हरदोई, सीतापुर, लखनऊ, लखीमपुर, रायबरेली तथा उन्नाव के पहले पांच स्थान पाने वाले प्रतिभागियो ने प्रतिभाग किया था।

Lucknow Division
google

भाषण प्रतियोगिता में हरदोई की वैष्णवी दीक्षित को प्रथम स्थान हासिल हुआ, द्वितीय स्थान पर लखीमपुर की आकृति विश्वाश रही और तृतीय स्थान सीतापुर की शाम्भवी अवस्थी को प्राप्त हुआ। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली विजेता को 31000 रूपए का पुरस्कार दिया गया जबकि द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली विजेताओं को क्रमशः 21000 रुपए व 11000 रुपए का पुरस्कार दिया गया है। साथ ही इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रतिभाग प्रमाण पत्र भी दिया गया है।

कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए एक अनूठी प्रतियोगिता : पीएम मोदी

अंसल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के निदेशक डॉक्टर आर के यादव, एडीआईओएस डॉ रीता सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी रामफेर द्विवेदी, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) विदिशा सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी संजीव गुप्ता, एआरटीओ सीतापुर उदित नारायण पांडे, यात्री कर अधिकारी अवध राज गुप्ता, आशुतोष उपाध्याय तथा योगेंद्र यादव इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में मौजूद रहे।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

3 × five =