लखनऊ: अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी का आया बयान।

up oxygen
Lucknow

लखनऊ:। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी का बयान आया है जिसमे ग्रामीण क्षेत्रों,बुलंदशहर,चालान राशि और फे़क न्यूज़ के मामलों पर कार्रवाई की बात की है।इसके अलावा उन्होंने और भी विषयों पर अपने बयान दिए।

  • मेरठ मंडल के 6 जनपदों में निगरानी का काम शुरू हो गया है।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में 2375 और शहरी क्षेत्र में 1516 निगरानी समितियां बनाई गई हैं।
  • कुल 3891 निगरानी समितियां मेरठ मंडल में बनाई गई हैं।
  • गौतम बुद्ध नगर में 1532, गाजियाबाद में 2161, मेरठ में 1398, बाग़पत में 493,
  • बुलंदशहर में 1356 और हापुड़ में 545 निगरानी टीमें लगाई गई हैं।
  • कुल 7485 निगरानी टीमें तैनात की गई हैं।
  • धारा 188 के अंतर्गत 82454 FIR दर्ज़ की जा चुकी हैं।
  • 212801 लोगों को नामज़द किया गया है। 60359 वाहन सीज़ किए गए।
  • 38 करोड़ 21 लाख रु. की राशि चालान के माध्यम से इकट्ठा हुई है।
  • फे़क न्यूज़ के 1645 मामलों पर कार्रवाई की जा चुकी है।
  • 2 जुलाई को 13 मामलों 11 ट्विटर और दो फेसबुक के मामलों पर कार्रवाई की गई

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

3 × five =