SSPMIS योजना : इस तरह से करें आवेदन और ले पेंशन, Sspmis की पूरी जानकारी

Sspmis

Sspmis :आज हम आपको SSPMIS योजना के बारे में बताने जा रहें हैं जिसका तात्पर्य है वृद्धजन पेंशन योजना, आपको बता दें की यह वह योजना है जिसमें वृद्ध लोगों को सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना के तहत वृद्ध लोगों को सरकार की तरफ से पैंशन की सुविधा मिलती है। मासिक रूप से प्राप्त आर्थिक सहायता की मदद से लोग अपने जरूरत के खाद्य पदार्थ इत्यादि खरीद सकते हैं जिससे उनका भरण पोषण अच्छे से हो सके।

Sspmis : योजना का क्षेत्र 

वृद्धावस्था पेंशन योजना लगभग 36 लाख वरिष्ठ नागरिकों को कवर करती है।

Sspmis : लाभार्थी की आयु व मिलने वाली राशि 

लाभार्थी के लिए 60-79 वर्ष की आयु में 400 रुपये और 80 वर्ष या उससे अधिक आयु वालों के लिए 500 रुपये पेंशन योजना में दिए जाएंगे। जिनकी आयु 60 वर्ष / इससे ज्यादा है वे लोग इस योजना के लिए 13 जून 2019 से आवेदन कर सकते है, और इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

Sspmis : सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर

MVPY के अंतर्गत मासिक पेंशन लाभार्थियों के सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है जिससे किसी तरह का भ्रष्टाचार को रोका जा सके|

Sspmis के महत्वपूर्ण लिंक

Official Website
Apply Online

Sspmis की महत्वपूर्ण जानकारी

योजना का नाम – बिहार मुख्मंत्री वृजन पेंशन योजना
लॉन्च – मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
लाभार्थी – राज्य के वरिष्ठ नागरिक
योजना जारी होने की तिथि – 13 फरवरी 2019
आवेदन शुरु होने की तिथि – 13 जून 2019
मोड ऑफ एप्लीकेशन – ऑनलाइन

बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म कौन – कौन भर सकता है 

अब तक 2 लाख वरिष्ठ नागरिक बिहार वृद्धा पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं और सरकार ने 1.5 लाख लाभार्थियों के खातों में दो महीने की (अप्रैल और मई) पेंशन राशि को भी स्थानांतरित कर दिया है। अगर आप भी बिहार राज्य के वरिष्ठ नागरिक हैं तो आप भी इस योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर इस योजना का लाभ उठा सकते हो।

आइये जानते हैं मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना का मुख्य उद्देश्य वृद्ध लोगों के आर्थिक पक्ष को मजबूत करना है ताकि वे दुसरों पर निर्भर न रहकर अपने जीवनआपन की शुरुआत सही तरीके से कर सकें।

अब हम आपको बताते हैं मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लाभ के बारे में 

इस योजना के चलते वृद्ध लोगों का आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।
अब वह खुद पर ही निर्भर होंगे उन्हें दूसरों पर निर्भर नहीं रहना पडेगा।
ये योजना विशेष रूप से वृद्ध लोगों के लिए ही वनाई गई है।
इस योजना के तहत लाभार्थी को 60-79 वर्ष की आयु में 400 रुपये मिलेगें।
इस योजना के अंतर्गत 80 वर्ष या उससे अधिक आयु वालों के लिए 500 रुपये पेंशन योजना में दिए जाएंगे।
अभी तक इस योजना के तहत 2 लाख वरिष्ठ नागरिक इस योजना का लाभ उठा चुके हैं।
इस योजना में 1.5 लाख लाभार्थियों के खातों में पेंशन की राशी को स्थानांतरित कर दिया है।
इस योजना के अंतर्गत हर साल मिलने वाली धनराशी वृद्ध लोगों के खाते में पहुंचाने का प्रावधान रखा गया है जिससे किसी तरह का भ्रष्टाचार को रोका जा सके।

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना का किसे मिल सकेगा लाभ ?

आवेदक की आयु 60 वर्ष / या इससे ज्यादा होनी चाहिए।
आवेदक गरीब होना चाहिए।
आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए।
इस योजना का लाभ हर धर्म व जाति के लोग उठा सकते हैं।
सरकारी नौकरी से रिटायर कर्मचारी इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएगें।

वृद्धजन पेंशन योजना के अप्लाई के लिए जरूरी कागजात

आधार कार्ड
आधार कार्ड के अनुसार जन्म तिथि
न्यूनतम आयु सीमा 60 वर्ष
राशन कार्ड
फोटोग्राफ
स्थायी प्रमाण पत्र
बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

Online Apply करने के लिए Social Security Pension Management Information System के ऑफिसियल वेबसाइट https://web.sspmis.in/ पर जाना होगा।

 

अब आप “Register MVPY Scheme” वाले सैकशन में जाएं।

 

वृद्धजन पेंशन योजना के इस पेज पर जिला, प्रखंड, योजना, आधार संख्या, आधार के अनुसार नाम और आधार के अनुसार जन्म तिथि लिख कर आधार सत्यापित करे पर क्लिक करना होगा।

 

यहां किल्क करते ही आपको इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन फार्म फिल करना है।

फॉर्म में आधार कार्ड , बैंक पासबुक और आधार कंसेंट फॉर्म को स्कैन कर पीडीऍफ़ फाइल 200 KB से कम में बना कर अपलोड करना होगा।

सारी जानकारी भरने के बाद आप “Successful Validation” के बाद “Proceed” बटन पर क्लिक करें।
यहां किल्क करते ही आप अगले पेज में आ जाएगें।

यहां आपको दी गई जानकारी भरनी है।

 

अगर सब ठीक लगे तो नीचे में Final Submit का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कर सबमिट कर देना है

सारी जानकारी भरने के बाद आप “Submit” बटन पे किल्क करें।

यहां किल्क करते ही आपका इस योजना के लिए आवेदन कर दिया जाएगा।

जिसके बाद Direct Print Recipt पर क्लिक कर एप्लीकेशन का रसीद डाउनलोड कर सकते है।

हेल्पलाइन नंबर 

अगर आपको इस योजना के संवध में किसी प्रकार की दिक्क्त आ रही है तो आप दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं  – 18003456262

निष्कर्ष – इस पोस्ट में हमने जाना sspmis योजना क्या है और इसका लाभ लेने के लिए पात्रता क्या है। इसके साथ ही हमने जाना कि किस तरह पंजीकरण किया जा सकता है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

four × four =