जाने क्रिकेट के इतिहास का सबसे लम्बा छक्का आखिर किसने मारा था…!

huge-six-in-cricket
Google

आपको तो यह पता ही होगा कि जब क्रिकेट जगत की शुरुआत हुई थी तो उस दौर में बल्लेबाजी काफी सूझबूझ यानि कि एक रक्षात्मक शैली से होती थी ,लेकिन जैसे -जैसे समय बढ़ता गया वैसे – वैसे ही क्रिकेट में भी बदलाव आने लगा ,और तो और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक तरह से क्रांति ही ला दी ।

दिल्ली में DDCA की बैठक में दो पक्षों के बीच मारपीट के बाद, वीडियो वायरल

लेकिन बावजूद इसके अब इस आधुनिक युग की तो टी20 क्रिकेट के आ जाने से अब बल्लेबाज़ी काफी आक्रामक हो गयी है जिसके चलते अब बल्लेबाज़ ना केवल तेजी से रन बनाते हैं, बल्कि बड़े-बड़े शॉट लगाने से भी नहीं कतराते हैं।

सबसे लम्बा छक्का 

आपको जानकर ये हैरानी होगी की क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा छक्का तब लगा जब ऐसी आक्रामक क्रिकेट नहीं हुआ करती थी यानी 19वीं सदी में ,जी हाँ ये कारनामा किया था अल्बर्ट ट्रॉट ने, वह 19वीं सदी के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक थे।

भड़के Gautam Gambhir, Cricket Board में चले लात-घूसों का वीडयो किया वायरल [Cricket Fight Video]

उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर 164 मीटर का छक्का मारा था। ये छक्का इतना लम्बा था कि गेंद मैदान से बाहर जाकर गिरी थी ।

About Author