टीम India के इस महान स्पिनर ने लिया संन्यास,लिया सचिन और धोनी का नाम

Pragyan Ojha retirement
Google

Cricket : टीम India के महान स्पिनर गेंदबाज प्रज्ञान ओझा ने महज 33 वर्ष की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट और फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।प्रज्ञान ने ट्वीटर पर एक पोस्ट के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है।

आपको बता दें की पूर्व स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा वो गेंदबाज़ हैं जिन्होंने सचिन के विदाई मैच में अपना आखिरी मुकाबला खेला था और वह उस मैच में मैन ऑफ़ द मैच भी चुने गए थे।

MS Dhoni करेंगे comeback, लंबे इंतज़ार के बाद यहाँ पर खेलेंगे अपना पहला मैच…

इसके अलावा क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करते हुए टीम India के पूर्व स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा ने दो पेज का पत्र भी लिखा है और उसे ट्विटर पर शेयर भी किया है। इस रिटायरमेंट लेटर में प्रज्ञान ओझा ने क्रिकेट के भगवन कहे जाने वाले Sachin Tendulkar और पूर्व कप्तान MS Dhoni समेत कई भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र किया है।ट्विटर पर शेयर किए गए इस लेटर को आप भी नीचे पढ़ सकते हैं और जान सकते हैं कि प्रज्ञान ओझा ने भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र क्यों किया है।

 

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

11 − four =