Ind vs RSA के बीच पहला वनडे आज ,मैच होने से पहले दिखा कोरोनावायरस का असर…!

IND_vs_SA 1ST ODI
Google

India vs South Africa Odi Series :- आज गुरुवार को India vs South Africa के बीच वनडे सीरीज का आगमन होने को है और सीरीज का पहला वनडे मैच आज धर्मशाला में खेला जाएगा। लेकिन चिंता इस बात की है कि मौसम विभाग ने आज से तीन दिन तक धर्मशाला में बारिश होने की आशंका जताई है। जिसके चलते इसका असर सीधा टिकटों की बिक्री पर भी पड़ रहा है वहीं दूसरी वजह देश में बढ़ते कोरोनावायरस के संक्रमण का है।

coronavirus से निपटने का भारत का नया प्लान,रद्द किये गए 15 अप्रैल तक वीजा

40% टिकट की बिक्री

इन समस्याओं के चलते अभी तक 22 हजार क्षमता वाले स्टेडियम के अब तक केवल 40% टिकट ही बिक पाए हैं।क्यूंकि भारत में कोरोनावायरस के संक्रमण के अब तक 69 मामले मिल चुके हैं हालांकि हिमाचल प्रदेश में एक भी मामला सामने नहीं आया है।

हेड-टू-हेड

India vs South Africa के बीच अब तक 84 odi मैच खेले गए हैं। इसमें टीम इण्डिया ने 35 तो मेहमान टीम South Africa को 46 में जीत मिली हैं, जबकि 3 मैच टाई रहे। वहीं दूसरी तरफ भारत में यह दोनों टीमों के बीच 51 मैच खेले गए हैं। इसमें भारत ने 27 मैच जीते, जबकि 21 में उसे हार का सामना करना पड़ा है । घर में टीम इंडिया का सक्सेस रेट 53% रहा है।

मैदानी आंकड़े 

  • मैदान पर हुए कुल टी-20: 4
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 1
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 3
  • पहली पारी में औसत स्कोर: 214
  • दूसरी पारी में औसत स्कोर: 201

दोनों टीमें

India :- Shikhar Dhawan, Prithvi Shaw, Virat Kohli(c), Shreyas Iyer, Lokesh Rahul(w), Manish Pandey, Hardik Pandya, Ravindra Jadeja, Bhuvneshwar Kumar, Yuzvendra Chahal, Jasprit Bumrah, Rishabh Pant, Navdeep Saini, Shubman Gill, Kuldeep Yadav

South Africa :- Squad: Quinton de Kock(w/c), Temba Bavuma, Faf du Plessis, JJ Smuts, Heinrich Klaasen, David Miller, Andile Phehlukwayo, Keshav Maharaj, Lungi Ngidi, Janneman Malan, Kyle Verreynne, Anrich Nortje, Lutho Sipamla, George Linde, Rassie van der Dussen, Beuran Hendricks

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

4 − 1 =