Ind vs Aus 3rd ODI – भारत को मिला 287 रनों का लक्ष्य, Shami ने झटके 4 विकेट

India vs Australia 3rd ODI Match
Google

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच आज बैंगलौर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है जिसमे ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं की और मात्र 18 रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज़ David Warner केवल 3 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में 286 रन बना लिए हैं। जिसमे बल्लेबाज़ Steven Smith (131) का शतक और Marnus Labuschagne (54 ) का अर्धशतक शामिल हैं।

Cricket – आखिर कैसे 1 बॉल पर 286 रन बनाकर इस टीम ने जीता था मैच ?

भारत की और से एक बार फिर Jasprit Bumrah ने कसी हुई गेंदबाज़ी करते हुए 10 ओवरों में केवल 38 रन ही दिए लेकिन उन्हें कोई विकेट हासिल नहीं हुई। इसके अलावा Mohammed Shami ने 10 ओवर में 63 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के चार बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया।

भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज़ Rohit Sharma से फिर से काफी उम्मीदें होंगी की वह इस मैच में कोई बड़ा स्कोर करें और तो और रोहित को अपने 9000 रन पूरे करने में केवल 4 रन बनाने हैं।  जिसके बाद वह वह Saurav Ganguly, Sachin Tendulkar और Lara को 9000 वनडे रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ देंगे। Rohit ने 216 पारियों में 8996 वनडे रन बनाए हैं। वहीं, Ganguly ने 228 पारियों में, Tendulkar ने 235 और Lara ने 239 पारियों में 9000 वनडे रन पूरे किए हैं।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

twenty + eighteen =