Corona Virus ने स्पेन में ली 21 वर्षीय एक युवा फुटबॉल कोच की जान

Francisco-Garcia-Spanish-Football
Google

Corona Virus :- कोरोना वायरस का प्रकोप दुनिया भर में जारी है जिसके कहर से खेल जगत को काफी आर्थिक नुकसान तो हुआ ही है साथ ही इस वायरस के कहर से खेल जगत आहत हैं। अभी ताजा मामला आया है स्पेन से जहां पर कोरोना के लगातार बढ़ते खतरे के बीच एक बुरी खबर आई है जिसमे एक 21 वर्षीय युवा फुटबॉल कोच को अपनी जान गंवानी पड़ी है। फुटबॉल कोच Francisco Garcia भी कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित थे और उनकी मौत हो गई।

Corona Virus के लिए Ronaldo ने की मरीजों के लिए ये ख़ास पहल….

फुटबॉल कोच Francisco Garcia को गंभीर COVID-19 के लक्षण पाए जाने के बाद स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन अस्पताल ले जाने पर यह पता चला कि वह ल्यूकेमिया से भी पीड़ित हैं और ये भी वजह थी कि उनकी जान बचने के ज्यादा आसार नहीं थे। क्यूंकि स्थानीय मीडिया ने चिकित्सा विशेषज्ञों के हवाले से कहा कि गार्सिया की जान बच सकती थी।

आपको बता दें की 21 वर्षीय युवा फुटबॉल कोच Francisco Garcia अपने क्षेत्र के पांचवें सबसे कम उम्र के शख्स हैं जिनके निधन पर क्लब ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए एक बयान में कहा है कि ‘हम अपने कोच फ्रांसिस्को गार्सिया के परिवार, दोस्तों और करीबी दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं, जो दुर्भाग्य से हमें छोड़कर चले गए. फ्रांसिस अब हम आपके बिना क्या करेंगे!’

मंगलवार सुबह तक स्पेन में कोरोनावायरस के कुल 9,942 मामले सामने आए। इस दौरान 342 लोगों की मौत हो चुकी है। 532 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हैं।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

15 − 1 =