Corona Virus के लिए Ronaldo ने की मरीजों के लिए ये ख़ास पहल….

ronaldo-hotels
Google

Corona Virus :- विश्व स्वास्थ संगठन (WHO) द्वारा महामारी घोषित हो चुके घातक Corona Virus के लिए स्टार फुटबॉलर Cristiano Ronaldo ने कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए एक बड़ी और अच्छी पहल की है। जिससे एक बार फिर से उन्होंने दुनिया भर में अपने फैंस का दिल जीत लिया है। इस स्टार फुटबॉलर ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए अपने सारे Hotels को Hospitals में बदलने का निर्णय लिया है,जिसमे वह इस घातक बीमारी से पीड़ित लोगों का इलाज फ्री में करवाएंगे।

coronavirus से निपटने के लिए यूपी सरकार की बैठक,जाने क्या लिए गए निर्णय

सारे होटल बनेंगे अस्पताल

स्टार फुटबॉलर Cristiano Ronaldo के सीआर-7 ब्रांड नाम से पुर्तगाल सहित दुनिया में कई महंगे बड़े होटल हैं, जहां के एक कमरे का एक रात का किराया 20 हजार रुपये के आस-पास है और सारी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। और इन सभी होटलों को Ronaldo ने Hospitals में बदल देंगे और इसी के साथ – साथ वहां नर्स और डॉक्टर्स की भी व्यवस्था भी की जाएगी जिसकी सैलरी Cristiano Ronaldo की संस्था ही देगी।

आपको बता दें पुर्तगाल सहित अन्य देशों में कोरोना तेजी से फैल रहा है और ज्यादा संख्या में लोग इस संक्रमण से संक्रमित हैं।जिसमे 35 वर्षीय रोनाल्डो के की ही टीम में खेलने वाले डेनियल रुगानी की पिछले हफ्ते रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद रोनाल्डो का भी टेस्ट किया था, जो निगेटिव आया था। इटली में अब तक करीब 1500 लोगों की मौत हो चुकी है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

two × four =