दुनिया में भारत का नाम ऊंचा करने वाली बेटियों के नाम खेल मंत्रालय ने गृह मंत्रालय को भेजे

➤ खेल जगत में पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों के नाम खेल मंत्रालय ने गृह मंत्रालय को दिए।
➤ पीवी सिंधु का नाम पद्मभूषण के लिए भेजो।
➤ मैरी कॉम का नाम पद्मा विभूषण के लिए भेजो।
➤ मैरी कॉम बन सकती हैं पद्म विभूषण पाने वाली पहली महिला खिलाड़ी।

खेल जगत में देश के साथ साथ पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन करने वाली बेटियों को प्रोत्साहित करते हुए उनको सम्मान दिलाने के लिए खेल मंत्रालय ने गृह मंत्रालय को दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण के लिए पीवी सिंधु व मैरी कॉम के नाम भेज दिये है।

खेल मंत्रालय ने इन खिलाड़ियों के नाम भी भेजें

खेल मंत्रालय ने पद्मश्री के लिए कई खिलाड़ियों के नाम भी गृह मंत्रालय को भेजे हैं जिनके नाम इस तरह है। क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर, टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा, ओलंपियन शूटर सुमा शिरूर, पर्वतारोही नुग्शी मलिक व ताशी, हॉकी टीम कप्तान रानी रामपाल का नाम चुना गया है।

राष्ट्रसेवक नाना जी की जयंती आज,पीएम ने किया नमन

2008 से मंत्रालय ने अब पद्म विभूषण के लिए नाम भेजे हैं

आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर को पद्म विभूषण सम्मान मिलने के बाद खेल मंत्रालय ने अब इन खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश पद्म विभूषण के लिए की है। मैरी कॉम को 2013 में पद्म भूषण मिला था और पीवी सिंधु को 2015 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। महिला खिलाड़ियों के अलावा तीरंदाज तरुणदीप राय तथा म्यूनिख ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता हॉकी टीम के सदस्य एमपी गणेश का नाम पद्म श्री के लिए नामांकित हुआ है।

About Author