पूर्व खिलाड़ी गुलाम बोदी स्पॉट फिक्सिंग मामले में दोषी, पांच साल की कैद

साउथ अफ्रीका का एक खिलाडी स्पॉट फिक्सिंग में दोषी पाया गया है। उन्हें इसके लिए पांच साल की कैद की सजा दी गई है। साउथ अफ्रीकी टीम के पूर्व खिलाड़ी गुलाम बोदी स्पॉट फिक्सिंग मामले में दोषी करार दिए गए हैं। बताया गया है की इस खिलाड़ी को स्पॉट फिक्सिंग के 8 मामलों में दोषी पाया गया।बोदी ने साल 2015 में एक घरेलू मैच के दौरान स्पॉट फिक्सिंग की थी। जिसके लिए वो पिछले साल नवम्बर में दोषी पाए गए थे। अब प्रिटोरिया के कमर्शियल क्राइम कोर्ट ने उन्हें ये सजा सुनाई है। बता दें कि गुलाम बोदी पहले साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी हैं। जिन पर 2004 के भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम रोकथाम के तहत मुकदमा चला था।

कमलेश तिवारी के परिवार ने अंतिम संस्कार करने से किया मना

साउथ अफ्रीका में ये अधिनियम पूर्व कप्तान हैंसी क्रोनिए के मैच फिक्सिंग में फंसने के बाद गुलाम बोदी को इस मामले में 15 साल की सजा हो सकती थी,लेकिन उन्होंने कोर्ट में दया याचिका डाली थी। जिसके बाद उन पर दया दिखाते हुए कोर्ट ने उन्हें 5 साल की सजा सुनाई। बोदी को सजा देने में इतना समय इसलिए लगा क्योंकि उनके वकील ने पैसों की कमी की वजह से उनका केस लड़ने के इनकार कर दिया था।

About Author