सिद्धार्थनगर में जल निकासी समस्या का समाधान…

सिद्धार्थनगर:। बाँसी कस्बे में जल जमाव की समस्या को दूर करने के लिए nh अधिकारी और नगरपालिका प्रशासन की मदद से जल निकासी के लिये 20वर्ष पहले नाले की खुदाई शुरू की गयी। रोडवेज तिराहे पर पोकलैंड लगाकर 20 साल पुरानी नाले का निर्माण कराए जाने को लेकर प्रताप नगर सभासद बजरंगी वर्मा ने जताया विरोध क्योंकि सबसे ज्यादा पानी प्रताप नगर में लगा है।

यह नियाज और नगरपालिका की मदद से रोडवेज किराया नीचे पाइप डालकर जलजमाव की समस्या दूर करने के लिए यह काम किया गया।

वहीं पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार ने कहा कि प्रताप नगर मोहल्ला बाँसी का लोलैंड है इसीलिए वहां पानी जमा रहता है। एनएच अधिकारियों से बात की गई है ।वहां जो चकनाली है वहां पर नाला बना कर पानी निकासी कराई जाएगी उप जिला अधिकारी शिवमूर्ति सिंह ने लोगों को समझा-बुझाकर इधर-उधर किया।

रिपोर्ट:- कृपा शंकर भट्ट…

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ten + 16 =