Rohan Shrestha संग शादी की ख़बरों पर Shraddha Kapoor ने दिया ऐसा जवाब

google

बॉलीवुड एक्ट्रेस Shraddha Kapoor इन दिनों अपनी फिल्म Street Dancer 3d को लेकर चर्चा में हैं। वहीं इसी बीच श्रद्धा अपने पर्सनल फ्रंट को लेकर भी सुर्खियो में रहती है। सोशल मीडिया पर अक्सर फ्रोटोग्राफर Rohan Shrestha संग श्रद्धा कपूर के रिलेशनशिप की ख़बरेंं आती रहती हैं। बताया जा रहा है कि Shraddha Kapoor Rohan Shrestha से शादी रचा सकती हैं। तो वहीं Shraddha Kapoor ने इन ख़बरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी।

आपको बता दे की दरअसल हाल ही में Shraddha Kapoor ने एक इंटरव्यू में बात चीत के दौरान शादी की ख़बरों पर फैल रही अफवाहों पर करारा जवाब दिया। Shraddha Kapoor ने कहा “अभी, मेरे पास इन सब के बारे में सोचने का बिल्कुल समय नहीं है। फिलहाल मैं अपनी फिल्मों पर ध्यान दे रही हूं। यह सब केवल अफवाह है।

बता दें कि Shraddha Kapoor के पिता शक्ति कपूर ने पिछले साल बेटी की शादी को लेकर स्पॉटबॉय से कहा था। इसमें कोई सच्चाई नहीं है। Shraddha Kapoor के पास 4-5 साल तक किसी से भी शादी करने का कोई प्लान नहीं है। शक्ति कपूर ने बताया था कि डेट अगले दो सालों तक पूरी तरह से बुक है। इस खबर में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है।

Street Dancer 3D – रीलीज़ होने से पहले ही फिल्म को मिला ये ‘Reaction’

इसी तरह आपको बता दे की बीते दिनों दोनों स्टार्स Shraddha Kapoor, Varun Dhawan के बारे में भी ऐसी ही अफवाहे फैल रही थी। तभी Shraddha Kapoor, Varun Dhawan ने एक-दूसरे पर क्रश होने की बात कही है। एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए वरुण धवन ने कहा कि श्रद्धा के साथ उनके बचपन की कहानी फिल्मी है। दोनों के मन में एक दूसरे को लेकर फीलिंग्स थीं लेकिन वो कभी जाहिर नहीं कर पाए। हालांकि दोनों के बीच बहुत गहरी दोस्ती है।

वहीं Rohan Shrestha संग Shraddha Kapoor के डेट पर शक्ति कपूर ने कहा था। बीते दिनों Shraddha Kapoor का नाम कई स्टार्स के साथ जोड़ा जा चुका है। यह फिल्म इंडस्ट्री है लिक करने से कुछ नहीं होता। वहीं Shraddha Kapoor की फिल्म Street Dancer 3d की बात करें तो उनके अपोज़िट Varun Dhawan इस फिल्म में लीड रोल में है। Remo D’Souza के निर्देशन में बनी ये फिल्म आज यानी 24 जनवरी को सिनेमाघरो में रिलीज़ हो गई है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

five × four =