शिव सेना ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

maharashtra government
image source - google

महाराष्ट्र की राजनीति में ऐसा पहली बार हुआ है की मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की तैयारी किसी और की थी और शपथ ले ली किसी और ने। कल रात तक पक्का था की शिव सेना,एनसीपी और कांग्रेस मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाएंगे और सीएम उद्धव ठाकरे होंगे पर शनिवार सुबह महाराष्ट्र में बीजेपी ने एनसीपी अजीत पवार के साथ मिलकर सरकार बना ली और देवेंद्र फडणवीस दोबारा सीएम बने। महाराष्ट्र में इस घटना के बाद शिव सेना, कांग्रेस और एनसीपी शरद पवार ने बीजेपी पर निशाना साधा और इसको संविधान के खिलाफ बताया।

महाराष्ट्र – सबसे बड़े राजनीतिक उलटफेर के बाद कांग्रेस ने की प्रेस कांफ्रेंस

दोपहर में एनसीपी और शिव सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बीजेपी को बहुमत साबित करने को कहा और शाम को उद्धव ठाकरे ने सभी शिव सेना विधायकों की बैठक बुलाई। अब शिव सेना ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उप मुख्यमंत्री अजीत पवार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। बता दें कल शुक्रवार को शिव सेना,एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन के खिलाफ एक व्यक्ति ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है की इस गठबंधन से सरकार बनी तो ये महाराष्ट्र के जनादेश के खिलाफ होगा।

About Author