AIMPLB की पुनर्विचार याचिका को लेकर शिया वक़्फ़ बोर्ड नाराज़

google

आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने अयोध्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल कर दिया है जिसे लेकर शिया वक़्फ़ बोर्ड ने नाराज़गी जताई है। शिया वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिज़वी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि राजीव धवन बड़े वकील हैं और बहुत अधिक फीस मांगते हैं। इस समय पकिस्तान के हालात बहुत ही ज़्यादा खराब हैं जिसकी वजह से पकिस्तान से रूपए नहीं आये होंगे। इसी लिए वह राजीव धवन जैसे बड़े वकील को नहीं रख रहे हैं।

अध्यक्ष वसीम रिज़वी ने आगे कहा कि एआईएमपीएलबी ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल कर के मुसलमानों और हिन्दुओं के बीच में नफ़रत का बीज बो दिया है।

रिव्यू में जाने पर इमरान हसन ने AIMPLB का अदा किया शुक्रिया

एआईएमपीएलबी ने अयोध्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर एक बैठक किया था जिसके बाद पुनर्विचार याचिका दाखिल करने का फैसला लिया गया था। अभी हाल ही में जमीयत उलेमा हिंद से जुड़े असद रशीदी ने 217 पन्ने की पुनर्विचार याचिका तैयार किया था जिसे सुप्रीम कोर्ट में दाखिल कर दिया गया है।

About Author