शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले का व्हाट्सअप स्टेटस’पार्टी और परिवार अलग हुए’

ncp
image source - google

पिछले कई दिनों से महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए शिव सेना अपना पूरा जोर लगा रही थी और कल रात तक तो पक्का हो गया था की महाराष्ट्र में एनसीपी,कांग्रेस और शिव सेना की सरकार बनेगी और सीएम उद्धव ठाकरे होंगे पर सुबह होते ही पासा पलट गया और बीजेपी एनसीपी ने मिलकर सरकार बनायीं और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बने। जिसके बाद शिव सेना के पैरो के निचे से जमीन खिसक गयी और शरद पवार भी हैरत में है।

जब ये खबर सबको पता चली तो किसी को यकीन नहीं हो रहा था की महाराष्ट्र में बीजेपी और एनसीपी ने सरकार बना ली है। शरद पवार की बेटी और एनसीपी की नेता सुप्रिया सुले ने व्हाट्सप्प पर स्टेटस लगाया की ‘पार्टी और परिवार अलग हुए’ इस स्टेटस से लग रहा है की सत्ता की वजह से परिवार में दरार पड़ गयी है। बता दें शिव सेना और एनसीपी की इस समय प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही है वही बीजेपी भी 2:30 प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी।

About Author