बच्चे को बाइक चलाते देख, डीजीपी ने पिता का किया 11,500 का चालान

लखनऊ स्थित काकोरी नगर में नाबालिक को बाइक चलाते हुए पुलिस ने पकड़ा। नाबालिक बच्चे की उम्र महज 8 साल होगी। इतने छोटे बच्चे को बाइक चलाते देख डी.जी.पी. खुद हैरान हो गये और ट्रैफिक पुलिस को नाबालिक के पिता पर जुर्बाना लगाने का आदेश दिया। ट्रैफिक पुलिस ने नाबालिग के पिता पर 11500 रूपये का जुर्बाना लगाया। परिजनों के इस तरह की लापरवाही देखकर कोर्ट ने नए यातायात नियम के मुताबिक निस्तारण करते हुए परिजनों पर 30 हजार रुपये का जुर्माना और सजा का प्रावधान लागू किया।

छात्र छात्राओं को यातायात के नियम के तहत किया गया जागरूक

यातायात नियमो में 1 सितम्बर 2019 को हुए बदलावों के अनुसार कोर्ट ने ये प्रावधान लागू किया की यदि नाबालिक को बाइक चलाते हुए पकड़ा गया तो उसके पिता या फिर घर के किसी अन्य परिजन पर 30 हजार रूपये का जुर्बाना और सजा का प्रावधान होगा। उपर्युक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए डीजीपी ने कार्यवाही किया। 1 सितम्बर 2019 को बने नए यातायात नियमो में ऐसे कई नियम है जो बहुत ही सुरक्षात्मक है।

About Author