अब हेलीकॉप्टर से देखिए लखनऊ महोत्सव का नज़ारा

Lucknow mohatsav by helicopter

जैसा की आप जानते हैं की ठंड का मौसम आ ही गया है और हर साल के जैसे इस साल भी राजधानी की शाम और ठंड दोनों महोत्सव के रंग में रंगने को तैयार है यानी अब लखनऊ महोत्सव का आयोजन जल्द ही 25 नवम्बर होगा। इसी के चलते राजधानी में तैयारियां जोरों शोरों से हैं।

पिंक बॉल टेस्ट – स्टंप्स तक भारत 174/3 साथ ही गेंदबाज़ों ने बनाया खौफ

आपको बता दें की राजधानी में होने वाले लखनऊ महोत्सव में देशभर से अलग-अलग क्षेत्रों से लोग यहाँ आकर स्टॉल लगते हैं। और बात करे अगर इस बार हने वाले महोत्सव की तो यह अब पहले से भी ज्यादा लोगों के एन्जॉय को दुगना कर देगा, वो कैसे? तो चलिए हम आपको बताते हैं।

हेलीकाप्टर से देख सकते हैं महोत्सव-

यदि आप उन लोगों में से हैं जो की लखनऊ महोत्सव को बेहद एन्जॉय करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है की अब आप इस भव्य लखनऊ महोत्सव को हेलीकाप्टर से देख पाएंगे। लखनऊ महोत्सव के चलते पर्यटन विभाग आपको हेलीकाप्टर से सैर करवाएगा। इसके लिए दो हेलीकाप्टर दिन और रात में एक-एक बार उड़ान भरेंगे जिसके टिकट महोत्सव स्थल से ही आपको मिल सकेंगे जिसकी कीमत लगभग ढाई से तीन हजार तक होगी।

About Author