सुरक्षाबलों ने पिछले 24 घंटे में मार गिराए 9 आतंकी

security forces killed terrorist
image source - google

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद से ही आतंकियों की हलचल जम्मू कश्मीर में ज्यादा देखी जा रही है। लगातार पाकिस्तान आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश कर रहा है। ‌ सूत्रों के अनुसार इस समय घाटी में 125 आतंकी सक्रिय है। जबकि जून 2020 तक सुरक्षाबलो ने लगभग 80 आतंकियों को ढेर किया है।

पिछले 24 घंटे में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच दो बार मुठभेड़ हुई है। जिसमें 9 आतंकी मारे गए हैं। खुशी की बात यह है कि इस मुठभेड़ में ना कोई जवान घायल हुआ और ना ही शहीद हआ है। इस साल सेना को दो बड़ी सफलताएं मिली है। सेना ने हिजबुल और लश्कर ए तैयबा के कमांडर को भी कुछ दिनों पहले हुई मुठभेड़ में मार गिराया था और पुलवामा जैसे हमले को भी नाकाम कर दिया था।

दरअसल पाकिस्तान घाटी में शांति पूर्ण स्थिति से खुश नहीं है और अशांति फैलाने के लिए लगातार आतंकियों की घुसपैठ कराता रहता है। आतंकवादियों को भारतीय सीमा में प्रवेश कराने के लिए पाकिस्तानी सेना खुद साथ देती है। इसलिए कई बार सीजफायर का उल्लंघन करके ध्यान भटका कर आतंकियों को सीमा पर प्रवेश कराया जाता है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

five × one =