Coronavirus : निर्धारित समय पर ही होंगी उच्च शिक्षण संस्थानों की परीक्षाएं

Scheduled exams will be on time
google

देश भर में कोरोना वायरस (COVID-19) ने आतंक फैला रखा है और इसका असर फिल्मों और अंतर्राष्ट्रीय मैचों से लेकर स्कूल व कालेज की कक्षाओं तथा परीक्षाओं तक पड़ा है। उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा के सभी विधालय 16 मार्च से लेकर 22 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं और परिक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए शनिवार को इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (इविवि), भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT), इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड रूरल टेक्नोलॉजी (IERT) तथा प्रोफ़ेसर राजेंद्र सिंह राज्य विश्वविद्यालय ने भी 22 मार्च तक संस्थाओं को बंद करने का फैसला लिया है हालांकि जहाँ जहाँ पर पूर्व निर्धारित परीक्षाएं हो रही हैं वह उसी प्रकार चलती रहेंगी।

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 2 शिक्षिकाओं को किया निलंबित

उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव मोनिका एस गर्ग (Principal Secretary of Higher Education dept. Monika S Garg) रविवार को बताया है कि उच्च शिक्षण संस्थाओं की परीक्षाएं वैसे ही आयोजित की जाएंगी जिस प्रकार जारी की गई थीं। जो परीक्षाएं 16 मार्च से लेकर 22 मार्च तक या उसके बाद के लिए जारी की गई हैं वह उसी निर्धारित समय पर आयोजित होंगी। मोनिका एस गर्ग ने आगे कहा कि कोई भी परीक्षा स्थगित नहीं की जाएगी। यदि किसी संस्था में 16 मार्च से लेकर 22 मार्च के दौरान कोई भी परीक्षा नहीं जारी किया है तो इस अवधि में वह सभी संस्थान बंद रखे जाएंगे।

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रोफ़ेसर इनके शुक्ल ने नोटिस जारी करते हुए कहा है कि विश्वविद्यालय तथा संघटक विश्वविद्यालयों में 22 मार्च तक अवकाश रहेगा जबकि पूर्व निर्धारित परीक्षाएं चलती रहेंगी। उन्होंने बताया कि इविवि तथा महाविद्यालयों में 31 मार्च तक बायोमेट्रिक हाजिरी पर भी रोक लगा दी गई है और इसकी जगह पर उपस्थिति पंजिका का इस्तेमाल किया जाएगा। आईआईआईटी के निदेशक प्रोफ़ेसर पी. नागभूषण, आईईआरटी के निदेशक डॉ. विमल मिश्र तथा प्रोफ़ेसर तथा राज्य विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार पांडेय ने भी विश्वविद्यालय सहित सम्बंधित महाविद्यालयों को बंद करने की जानकारी दिया है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

five − 2 =