SC में कल होगी धारा 370 हटने के बाद लगाए गए अवरोधों पर सुनवायी

jammu and kashmir
image source - google

जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद सरकार द्वारा संचार सेवा,रेल सेवा व अन्य कई सेवाओं को बंद कर दिया गया था। सरकार ने कहा था की हालात सामान्य होते ही सभी प्रतिबंधों को धीरे-धीरे हटा लिया जायेगा और सरकार ने जम्मू कश्मीर में हालात सामान्य होने पर कई सेवाओं को बहाल किया पर अभी भी कई सेवा बंद है। सुप्रीम कोर्ट में आज धारा 370 हटाए जाने के बाद लगाए गए प्रतिबंधों के सबंध में सुनवाई हुई,अब इस मामले की सुनवाई कल मंगलवार को होगी। बता दे कोर्ट में ये याचिका कश्मीर टाइम्स के संपादक, अनुराधा भसीन और कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद द्वारा दायर की गयी थी। मालूम हो की सरकार ने जम्मू कश्मीर में रेल सेवा को कुछ दिनों पहले ही चालू कर दिया था और फ़ोन सेवा को भी शुरू किया गया था पर कुछ इलाकों के अभी भी ये सेवा बंद है।

महाराष्ट्र सियासत फिर से एक नए मोड़ पर, कोर्ट ने माँगे यह सबूत…

About Author