SBI ग्राहकों के लिए 2 बड़ी खुशखबरी,नहीं देना होगा अब…

state bank of india
image source - google

SBI (State Bank of India) ने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। एसबीआई ने सेविंग अकाउंट होल्‍डर्स को मिनिमम बैलेंस चार्ज देने से मुक्त कर दिया है। यानि अब एसबीसीई के ग्राहक अपनी इच्छानुसार अकाउंट में पैसे रख सकेंगे। इसके साथ ही एसबीआई एसएमएस चार्ज भी अपने ग्राहकों से नहीं लेगा जोकि बैंक के 40 करोड़ ग्राहकों के लिए ख़ुशी की बात है। इससे पहले ग्राहकों को अपने अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखना होता था और ऐसा न करने पर पेनेल्टी भी देना पड़ता था।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी सरकार को सार्वजनिक पोस्टर जल्द से जल्द हटाने के दिए आदेश

वर्तमान चार्ज

इस समय एसबीआई में सेविंग खाता धारकों को 1000 से 3000 रूपए तक मिनिमम अकाउंट बैलेंस बनाकर रखना पड़ता है। जैसे मेट्रो सिटी में रहने वाले खाता धारकों को अपने अकाउंट में 3000 रूपए,सेमी-अर्बन सेविंग अकाउंट ग्राहकों को 2000 रूपए व ग्रामीण इलाकों में रहने वाले एसबीआई खाता धारकों के लिए मिनिमम अकाउंट बैलेंस 1000 रूपए रखना होता है और जो ऐसा नहीं कर पाता था उसको पेनेल्टी देनी होती थी टैक्स के साथ पर अब एसबीआई के इस बदलाव के बाद एसबीआई खाता धारकों को कोई पेनेल्टी नहीं देनी होगी। वो अपनी इच्छानुसार अपने अकाउंट में पैसे रख सकते है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

seven − 2 =