संजय राउत: अजीत पवार कल मीटिंग में थे साथ और अचानक से हुए गायब

maharashtra sarkar
image source - google

आज सुबह 8 बजे देवेंद्र फडणवीस ने दूसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और अजीत पवार ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। महाराष्ट्र की राजनीती में अभी तक का सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला। कल तक कयास लगाए जा रहे थे की महाराष्ट्र में शिव सेना ,एनसीपी और कांग्रेस की मिलीजुली सरकार बनेगी पर सुबह होते ही सारा खेल बदल गया और बीजेपी एनसीपी ने मिलकर सरकार बनायीं । महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बनने के बाद संजय राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा की यह छत्रपति शिवाजी और महाराष्ट्र के साथ धोखा है।

SC में भारतीय टेलीकॉम कंपनियों ने दायर की पुनर्विचार याचिका

संजय राउत ने कहा की अजीत पवार कल रात 9 बजे तक हमारे साथ थे, पूरी बातचीत में सक्रीय थे और अचानक से गायब हो गए। बाद में वो आये तो नजरों से नजरे नहीं मिला रहे थे। जो व्यक्ति पाप करने जाता है उसकी नजरे जैसे झुकती है ,वैसे झुकी नजरों से बात कर रहे थे। हमे अजीत पवार पर थोड़ा शंशय आया था। आगे संजय राउत ने कहा की अँधेरे में चोरी और डकैती होती है, पाप होता है। महाराष्ट्र की सरकार को जिस तरह से जल्दबाजी में अँधेरे में शपथ दिलाई गयी ये छत्रपति शिवाजी महाराज के महाराष्ट्र को सोभा नहीं देता। बता दें दोपहर 12:30 बजे उद्धव ठाकरे और शरद पवार प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

About Author