फ्लोर टेस्ट से पहले हंगामा,सदन में ‘तानाशाही नहीं चलेगी’ के लगे नारे

maharashtra
image source - google

आज सदन में फ्लोर टेस्ट से पहले हंगामा शुरू हो गया। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा की विधानसभा सत्र नियमानुसार नहीं है। यह सत्र वंदे मातरम के बिना शुरू हुआ, यह नियम का उल्लंघन है। आगे देवेंद्र फड़नवीस ने कहा की मंत्रियों ने गलत तरीके से शपथ ली है। इसी बीच सदन में बीजेपी के सांसद नारे लगा रहे है की ‘नहीं चलेगी नहीं चलेगी तानाशाही नहीं चलेगी’। देवेंद्र फड़नवीस ने प्रोटेम स्पीकर पर सवाल उठाते हुए कहा की एक प्रोटेम स्पीकर को हटाकर दूसरे प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति नहीं की जा सकती है।

महिला सशक्तिकरण की उड़ाई जा रही है धज्जियां

देवेंद्र फड़नवीस के सवालों का जवाब देते हुए प्रोटेम स्पीकर दिलीप पाटिल ने कहा की ‘राज्यपाल ने इस सत्र के लिए अनुमति दे दी है। यह सत्र नियमानुसार है। तो आपकी (देवेंद्र फड़नवीस) बात को खारिज किया जाता है। इस बीच लगातार नारेबाजी चल रही थी। प्रोटेम स्पीकर दिलीप पाटिल ने आगे कहा की आपकी बात गलत है यहाँ सब कुछ सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार हो रहा है और मेरी नियुक्ति भी उसी आधार पर की गयी है।’ इसके बाद स्पीकर ने आगे की कार्यवाही जारी रखते हुए, बहुमत साबित करने के लिए विधायकों की गिनती करने की प्रक्रिया को शुरू किया। बीजेपी ने नारेबाजी करते हुए सदन से वाकआउट कर दिया।

About Author