RRB NTPC 2019 – 2020 Exam All Information

rrb ntpc exam
image source - google

आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा 2020 : आरआरबी एनटीपीसी रेलवे भर्ती बोर्ड ने 35208 गैर तकनिकी पदों के लिए प्रतियोगी परीक्षा निकाली है। इसमें जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, लेखा लिपिक सह टाइपिस्ट, जूनियर समय रक्षक, ट्रेनों क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, कमर्शियल अपरेंटिस और भारतीय रेलवे की विभिन्न जोनल रेलवे और उत्पादन इकाइयों में मास्टर के रिक्त पदों के लिए नौकरिया निकाली है। जो युवा रेलवे में नौकरी पाना चाहते है। उनके लिए ये एक सुनहरा अवसर है।

आरआरबी एनटीपीसी स्टेज परीक्षा 2020 कि तिथि RRB कि आधिकारिक वेबसाइट पर 14 अक्टूबर 2019 को update कि गयी थी। उसके बाद से इसकी वेबसाइट पर कोई अपडेट नहीं हुआ है। RRB NTPC 2020 CBT 1 परीक्षा अब जल्द हो सकती है। जिन युवाओं ने रेलवे कि इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, उनकी परीक्षा 2020 में अगले महीने मार्च या अप्रैल में होने कि संभावना है। बता दें इससे पहले 2019 में RRB NTPC 2019 स्टेज एक कि परीक्षा जून व सितम्बर में होनी थी पर किसी कारणवश इसको स्थगित कर दिया गया था। वहीँ अगर हम Admit Card कि बात करे तो आपको पता होगा कि RRB परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले RRB NTPC Admit Card जारी करता है। तो अभी आपको हड़बड़ाने कि जरुरत नहीं है। क्योकि जब परीक्षा कि तिथि आरआरबी आधिकारिक रूप से जारी करेगा तो आपको एडमिट कार्ड कि तिथि के बारे में भी पता चल जायेगा।

Sarkari Result 2020 : Sarkari Result वेबसाइट पर मिलेगा आपको सरकारी नौकरी और ऑनलाइन फॉर्म

RRB NTPC वेतन स्नातक पदों हेतु

आरआरबी एनटीपीसी में पदों को 2 श्रेणियों में रखा गया है। वो है ग्रेजुएट पोस्ट और अंडरग्रेजुएट पोस्ट। हम आपको पदों के नाम व प्रारंभिक वेतन के बारे में बताएँगे। जैसा कि आपको पता होगा कि ये रेलवे कि परीक्षा है तो जाहिर सी बात है कि किसी भी पद के लिए वेतन कम नहीं होगा। पदों के लिए अच्छा भत्ता भी दिया जा रहा है। जैसे महंगाई भत्ता (डीए),परिवहन भत्ता (टीए),हाउस रेंट अलाउंस (एचआरए),पेंशन योजना,चिकित्सा लाभ।

Post Salary
कनिष्ठ लिपिक सह टाइपिस्ट 19,900
लेखा लिपिक सह टंकक 19,900
कनिष्ठ समय कीपर 19,900
वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क 21,700
क्लर्क 19,900

 

RRB NTPC 2020 ग्रेजुएट पदों हेतु 

Post Salary
ट्रैफिक असिस्टेंट 25,000
गुड्स गार्ड 29,200
सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क 29,200
सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट 29,200
जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट 29,200
सीनियर टाइम कीपर 29200
कमर्शियल अपरेंटिस 35,400
स्टेशन मास्टर 35,400

 

कैसे होगी परीक्षा और क्या है प्रक्रिया

RRB NTPC 2020 की भर्ती में चयन के लिए पहला चरण होगा सीबीटी का पहला चरण,सीबीटी,दूसरा चरण टाइपिंग टेस्ट कौशल परीक्षण / एप्टीटाइड टेस्ट ,तीसरा चरण दस्तावेज़ सत्यापन और चौथा चिकित्सा परीक्षा। पहले और दूसरे दोनों चरणों में परीक्षा कंप्यूटर आधारित ही होगी। इस परीक्षा को 18 साल से 32 साल तक के युवा दे सकते है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

13 + 11 =