सिद्धार्थनगर : बाढ़ के खतरे को देखते हुए NDRF का राहत और बचाव कार्य

NDRF in view of flood threat
Siddharthnagar

सिद्धार्थनगर:। बाढ़ के खतरे को देखते हुए एनडीआरएफ ने राहत और बचाव का किया अभ्यास सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) जिला प्रशासन की मांग पर 11 NDRF वाराणसी से 30 सदस्यीय टीम जिला में बाढ़ के मद्देनजर टीम कमांडर निरीक्षक गोपी गुप्ता के नेतृत्व में तैनात किया गया है।

NDRF ने जिले के बाढ़ प्रभावित संवेदनशील व अति संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर क्षेत्र के लोगों में बाढ़ से बचाव के साथ-साथ कोविड-19 के प्रति जागरूक कर रही है तथा मॉक एक्सरसाइज भी कर रही है।

इसी क्रम में आज एनडीआरएफ टीम ने अपनी तैयारियों की समीक्षा करते हुए मॉक ड्रील किया जिससे आपदा के समय लोगों की जान व माल की कम से कम नुकसान हो और त्वरित कार्यवाही किया जा सके।

रिपोर्ट:-कृपा शंकर भट्ट…

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

13 − two =