Rajasthan High court के फैसले के बाद अब सबकी निगाहें सुप्रीम कोर्ट पर

Rajasthan High court
image source - google

आज शुक्रवार को Rajasthan High court में सचिन पायलट नोटिस मामले की याचिका पर सुनवाई करते हुए यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दिए हैं। कोर्ट के इस फैसले से Sachin Pilot गुट को बड़ी राहत मिल गई है।

मालूम हो इससे पहले कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया था और 24 जुलाई यानी आज देने का फैसला किया था और कोर्ट ने आज अपना फैसला दे दिया है। इसके बाद कोई पक्ष कार्यवाही नहीं कर सकेगा। जिससे Rajasthan Congress सरकार Sachin Pilot गुट पर कार्यवाही ना होने से नाखुश है।

सुप्रीम कोर्ट में अभी यह मामला विचाराधीन है। राजस्थान स्पीकर सीपी जोशी ने कहा था कि जब तक स्पीकर कोई फैसला ना ले तब तक उसके कामकाज में कोर्ट दखल नहीं दें सकती। अब जब Rajasthan High court का फैसला आ गया है तो सबकी नजरें सुप्रीम कोर्ट पर है।

अब सोमवार को Supreme Court में इस पूरे मामले पर सुनवाई होगी और केंद्र सरकार भी इस मामले में पक्षकार बन गई है। क्योंकि पायलट गुट ने हाई कोर्ट में याचिका दी थी कि नोटिस मामले में केंद्र सरकार को भी पक्षकार बनाया जाए। जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

eighteen − 9 =