राहुल गाँधी का पीएम मोदी पर हमला, बोले पीएम और नाथूराम एक ही…

save constitution march
image source - google

आज राहुल गाँधी ने केरल के कलपेट्टा में संविधान बचाओ मार्च का नेतृत्व किया। ये मार्च नागरिकता कानून के विरोध में था। जहाँ पर राहुल गाँधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा की नाथूराम गोडसे और नरेंद्र मोदी एक ही विचारधारा में विश्वास करते हैं। इनमे थोड़ा सा भी फर्क नहीं है और पीएम मोदी में ये बात कहने की हिम्मत भी नहीं। इसके बाद राहुल गाँधी ने कहा की जब भी आप नरेंद्र मोदी से बेरोजगारी और नौकरियों के बारे में बात करेंगे तो वो ध्यान भटकाते हुए , CAA और NRC से नौकरियां नहीं मिलने जा रही है। जम्मू कश्मीर की आज की स्थिति और असम को जलाने से युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है।

Shahrukh Khan की बहन Noor Jehan का हुआ निधन

राहुल गाँधी यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे CAA पर कहा की ‘भारतीयों को यह साबित करने के लिए कहा जा रहा है कि वे साबित करे की वे भारतीय हैं, यह तय करने के लिए नरेंद्र मोदी हैं कि क्या मैं भारतीय हूं? किसने उन्हें यह तय करने का लाइसेंस दिया है कि कौन भारतीय है और कौन नहीं? मैं जानता हूं कि मैं एक भारतीय हूं और मुझे इसे साबित करने की जरूरत नहीं है।’ जैसा की आप जानते होंगे पिछले कई दिनों से CAA और NRC वापस लेने के लिए कुछ जगहों पर प्रदर्शन हो रहा है। वहीँ गृह मंत्री अमित शाह ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है की CAA वापस नहीं होगा।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

2 × four =