रायबरेली: गाँधी सेवा निकेतन में छात्र ने शिक्षिका को पीटा

raebareli students
image source - ANI

रायबरेली में गाँधी सेवा निकेतन में कुछ छात्रों ने बाल कल्याण अधिकारी (शिक्षिका) से मार-पीट की और कुर्सी से भी बाल कल्याण अधिकारी ममता दुबे पर हमला किया। ये पूरी घटना सोमवार की है, जब शिक्षिका बच्चों को पढ़ा रही थी इसी बीच एक लड़का शिक्षिका के पास आया और उनका पर्स उठा कर फेक दिया। फिर बच्चो और शिक्षिका ममता के बीच बहस शुरू हो गयी व एक बच्चे ने शिक्षिका को धक्का देकर कुर्सी से हमला कर दिया। इसके बाद ममता भाग कर कक्षा से बहार आयी। इसकी सूचना मिलने पर संस्था के प्रबंधक व बाल संरक्षण अधिकारी मौके पर पहुंचे। बच्चो का कहना है की शिक्षिका उन्हें अनाथ कहती थी और खेल-कूद नहीं करने देती। जिसकी वजह से उन्होंने शिक्षिका ममता दुबे पर हमला किया। वहीँ बाल कल्याण अधिकारी ममता दुबे का कहना है की यह हमला उनपर प्रबंधक ने बच्चो को भड़काकर करवाया है।

अयोध्या पुलिस का ट्वीट: विवादित पोस्ट करने पर NSA के तहत कार्यवाही

प्रबंधन से था विवाद

ममता ने बताया की कुछ समय पहले प्रबंधन से उनका किसी बात को लेकर विवाद हुआ था और प्रबंधन ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया था। इसकी शिकायत उन्होंने डीएम से की और डीएम नेहा शर्मा ने कार्यवाही की जिसके बाद उन्हें नौकरी पर वापस रख लिया गया था पर इसके बाद से ही प्रबंधन किसी न किसी तरह से उन्हें परेशान करने की कोशिश करता रहता है और ये हमला भी मुझपर प्रबंधन ने बच्चो को भड़काकर करवाया है। साथ ही बच्चो के लगाए आरोप को ममता ने सिरे से खारिज कर दिया।

About Author