रायबरेली: राम मंदिर के लिए गंगा तट पर पूजन

RaeBareli news
Shiv Yogi Umesh Chaitanya

रायबरेली।एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास करने वाले हैं इस दौरान देशभर में भगवान राम के भक्त और राम मंदिर निर्माण का संकल्प लिए साधु संत भी अपने अपने तरीके से राम मंदिर के शिलान्यास को लेकर यज्ञ और अनुष्ठान कर रहे हैं।

Shiv Yogi Umesh Chaitanya
Shiv Yogi Umesh Chaitanya

इस क्रम में रायबरेली जिले के गेगासो गंगा तट पर स्थित गर्ग मुनि की तपोभूमि पर पिछले कई दिनों से रात दिन हवन पूजन चल रहा है और यह हवन पूजन राम मंदिर निर्माण का संकल्प लेकर हो रहा है पूजन भूमि पूजन के समय तक चलेगा दरअसल गर्ग मुनि की तपोभूमि गेगासो में पिछले कई साल से राम मंदिर के निर्माण का संकल्प ले कर यज्ञ सम्राट शिव योगी उमेश चैतन्य महाराज द्वारा महा पूजन किया जा रहा है जो कि अनवरत चल रहा है 2019 में यज्ञ सम्राट उमेश चैतन्य ने राम मंदिर का संकल्प लेकर 8 किलोमीटर लेट कर परिक्रमा की थी साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी आयु की कामना की थी।

शिव योगी उमेश चैतन्य की मानें तो पिछले 11 वर्षों से राम मंदिर के निर्माण का संकल्प लेकर कई अनुष्ठान और यज्ञ किए और अब जब भूमि पूजन की तारीख तय हुई तो विशाल हवन पूजन का आयोजन किया जोकि गेगासो गंगा तट पर गर्ग मुनि की तपोभूमि स्थल पर भूमि पूजन की तारीख 5 अगस्त तक निरंतर चलता रहेगा इसके साथ ही शिव योगी उमेश चैतन्य ने कहा  कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देना चाहता हूं कि जिस तरह से राम मंदिर निर्माण का निर्णय लिया गया वह भारत देश के लिए गौरव की बात है ।

रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

6 + 6 =