भारत में बैन से बचने के लिए PUBG ने उठाया ये कदम,क्या अब सुरक्षित रहेगा डाटा?

PUBG Mobile privacy policy
image source - google

PUBG ने भारत में बैन होने से बचने के लिए बड़ा निर्णय लिया है। इस नर्णय के तहत PlayerUnknown’s Battlegrounds ने privacy policy में बदलाव किया है। जिससे अब भारतीय उपयोगकर्ताओं का DATA घरेलु सर्वर पर ही स्टोर किया जायेगा।

बता दें भारत सरकार ने 29 june को 59 chinese App Ban किये थे और इसके ठीक एक महीने बाद 29 जुलाई को 47 chinese App Ban कर दिए। इसके साथ ही 275 अन्य चीन के ऍप्लिकेशन की लिस्ट तैयार की गयी थी। जिसमे लोकप्रिय गेम PUBG Mobile का भी नाम था।

PUBG की ओर से आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा गया की हम समय-समय पर User privacy policy में Update करते रहते है। इससे user privacy policy को आसानी से समझा जा सकता है और पारदर्शिता भी रहती है।

भारतीय User का डाटा किस Server पर ?

PlayerUnknown’s Battlegrounds की ओर से कहा गया की भारतीय उपयोगकर्ताओं का DATA भारत में हमारे सर्वर पर ही स्टोर रहता है। लेकिन कुछ user का DATA अमेरिका,सिंगापुर और चीन के Server पर भी स्टोर रहता है। लेकिन अब नए Update के बाद भारतीय उपयोगकर्ताओं का डाटा भारत में ही Save रहेगा।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

seven + seven =