CAA व NRC को लेकर लखनऊ में जारी महिलाओं का प्रदर्शन

Protest
google
  • ठाकुरगंज के हुसैनाबाद स्थित घंटाघर पर महिलाओं व बच्चों द्वारा हो रहा है विरोध प्रदर्शन
  • लाइट और शौचालय बंद होने के बाद भी महिलाएं तथा बच्चे करते रहे अपना विरोध प्रदर्शन
  • पूरी रात गुज़र जाने के बाद भी CAA व NRC को लेकर विरोध प्रदर्शन रहा जारी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के घंटाघर पर शनिवार की सुबह भी नागरिकता संशोधन कानून (CAA) तथा भारतीय राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के खिलाफ महिलाओं के हौसले बुलंद नज़र आये। शुक्रवार की पूरी रात गुज़र जाने के बाद भी शनिवार की सुबह महिलाओं व बच्चों का CAA व NRC को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी रहा।

मुस्लिम महिलाए CAA और NRC के खिलाफ राजधानी लखनऊ में हुसैनाबाद के घंटाघर पर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है और आस पास के रहने वाले लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर रहे इन लोगों के लिए खाने-पीने के हर तरह का सामान मुहैया करवाया। रात के समय लाइट और शौचालय बंद होने के बाद भी महिलाएं तथा बच्चे अपने विरोध को लेकर जमे रहे।

वानखेड़े स्टेडियम में NRC व CAA का विरोध करना पड़ा महंगा

ठाकुरगंज के हुसैनाबाद स्थित घंटाघर पर बहुत बड़ी संख्या में महिलाएं व बच्चे सीएए व एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और इन लोगों का प्रदर्शन अभी भी जारी है। ज्ञात हो कि 10 जनवरी को केंद्र सरकार ने राजपत्र जारी करते हुए सीएए कानून को पूरे देश भर में लागू कर दिया है। इससे पहले लोकसभा तथा राज्यसभा में पास होने के बाद 12 दिसंबर को राष्ट्रपति ने भी इसे मंज़ूरी दे दी थी।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

seventeen + 15 =