योगी सरकार में हुआ सर्वाधिक खाद्यान्न उत्पादन: कृषि मंत्री

google

उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने लखनऊ के विधान भवन स्थित एपीसी सभागार में पत्रकारों से बातचीत किया। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि मुख्यम्नत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार किसानों के हितों में कार्य कर रही है और उनके द्वारा किये गए कार्यों की वजह से वर्ष 2018-19 में देश में 604.16 लाख मैट्रिक टन खाद्यान्न का उत्पादन हुआ है जोकि अब तक का सबसे अधिक उत्पादन है।

उन्होंने आगे कहा की पिछले साल और इस साल भी हम लोगों ने लगातार प्रयास किये हैं कि किसानों को जागरूक करें। कृषि के लिए हमने कुछ विशेष रूप से कुछ यंत्रों का प्रदर्शन भी करवाया था और उन यंत्रो पर 80% अनुदानों पर किसानों को छूट दिलवाया था कि यदि किसान 3 से अधिक यंत्र खरीदते हैं तो उनको 80% तक छूट मिलेगी।

किसानों को मिलेगा अब समय पर अतिररिक्त यूरिया- उर्वरक राज्यमंत्री

सूर्य प्रताप शाही ने साथ ही बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में एक साल के भीतर अबतक किसानो के खातों में 270 करोड़ 81 लाख रूपए गए हैं या उनको अतिरिक्त आमदनी हुई है। यह काम प्रियंका की यूपीए सरकार ने नहीं किया था। उत्तर प्रदेश में 1 करोड़ 12 लाख किसानो को पहली किश्त प्राप्त हो चुकी है।

About Author