पीएम ने की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, इन बातों को लेकर हुई चर्चा

pm meeting with cm
image source - google

आज सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की है। इस बैठक में गुजरात, मेघालय, मिजोरम, पुडुचेरी, बिहार, हिमाचल प्रदेश, उड़ीसा, हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए। केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन इस बैठक में शामिल नहीं हो पाए हैं। उनकी जगह केरल से मुख्य सचिव ने हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री के साथ पीएम की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों से बात कर उनके राज्यों में कोरोनावायरस की स्थिति को लेकर बात की है और इस बीमारी से बचने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में जाना। इसके साथ ही लॉक डाउन को लेकर भी मुख्यमंत्रियों से बात की है। मुख्यमंत्रियों ने कहा कि लॉक डाउन की वजह से हमें लाभ हुआ है और कोरोना के मामले कुछ कम हुए हैं।

यूपी सरकार का बड़ा फैसला, 16 लाख कर्मचारी व 11 लाख से अधिक पेंशन धारकों को झटका

लॉक डाउन 3 मई को समाप्त हो रहा है। कुछ राज्य कोरोनावायरस को फैलने से रोकने में सफल हुए है। लेकिन कुछ राज्यों में कोरोना वायरस के नए मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं। यदि 3 मई तक स्थिति सुधरती नहीं है तो इन राज्यों में लॉक डाउन रह सकता है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

four × 4 =