प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर सरदार पटेल को किया याद

google

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 दिसंबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 69वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर उनको याद किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि “महान सरदार पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। हम अपने देश के लिए उनकी असाधारण सेवा से प्रेरित हैं”।

रक्षामंत्री ने अग्रणी नेता व महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस को दी श्रद्धांजलि

सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म गुजरात में एक किसान परिवार में हुआ था और आगे चलकर उन्होंने लंदन में अपनी बैरिस्टर की पढ़ाई पूरी की। वह आज़ाद भारत के पहले गृहमंत्री तथा पहले उप-प्रधानमंत्री थे। सरदार पटेल ने महात्मा गांधी के साथ मिलकर आज़ादी की लड़ाई में अहम योगदान दिया था और भारत को एक करने में भी उनका बहुत बड़ा हाथ है। उन्होंने आजादी के बाद बंटवारे के समय भारतीय रियासतों के विलय का काम भी किया था। सरदार वल्लभभाई पटेल का निधन 15 दिसंबर 1950 को गया था।

About Author