प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका ने मीडिया से की बदसलूकी

google

सुकरौली बाजार के बीआरसी परिसर स्थित प्राथमिक विद्यालय का मामला सामने आया है जहाँ पर विद्यालय की शिक्षिका ने मिड डे मील की खबर बनाने गयी मीडिया से दुर्व्यवहार करते हुए मीडिया को धमकी दी है। शिक्षिका के द्वारा दुर्व्यवहार की घटना मीडिया के कैमरे में हुई कैद हो गयी जिससे शिक्षिका भड़क गई।

इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका तब भड़की जब मिड डे मील की खबर बनाने गयी मीडिया ने उस पल को अपने कैमरे में कैद कर लिया जब बच्चे बिना चटाई के ही जमीन पर बैठकर खाना खा रहे थे ,कैमरे में यह नज़ारा कैद होते हुए शिक्षिका को देखा नहीं गया,पोल न खुल जाने के डर से संवाददाता के साथ ही सहयोगी पत्रकार का कैमरा छीनने की कोशिश की गयी ।

मीडिया के द्वारा बीएसए से बात करवाने पर भी नही करने दिया कवरेज

इसके साथ ही जब मीडिया ने बीएसए से फोन पर कवरेज के लिए बात कराई तो भी शिक्षिका अपनी ज़िद्द पर बनी रही
बीएसए से भी फोन पर उसने ये बात कही  ”i Am very sorry sir मैं मीडिया को कवरेज नही करने दूंगी।”

उसने ये भी कहा की मीडिया को जो करना होगा करके दिखाये ।

About Author