प्रतापगढ़ : तेजी से पांव पसार रहा कोरोना का संक्रमण लेकिन प्रशासन बना लापरवाह…

Corona infection spreading
Pratapgarh

प्रतापगढ़:। कोरोना वैश्विक महामारी से जहां पूरा देश लड़ रहा है तो वहीं Pratapgarh जिले में अब कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है, जिसको लेकर प्रशासन और अधिकारियों की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है।

लोगो ने खुद लगाई बैरिकेडिंग

लालगंज नगर के कोरोना संक्रमित एरिया में खुली बैंक और दुकानें,एसबीआई और बैंक आफ इंडिया समेत कई दुकानें भी खुली रही। एक जगह जमें लोगों ने भारी भीड़ इकट्ठा की।जिलाधिकारी के आदेश के तीसरे दिन भी सोता रहा बेपरवाह प्रशासन, एसबीआई गली में लोगो ने खुद लगाई बैरिकेडिंग।

वही मनीपुर में तीन कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद भी अफसर नही पहुँच सके,इसके अलावा असरही व अझारा में कोरोना का केस मिलने के बाद भी पुलिस प्रशासन चेत नही रहा।

और तो और अफसर आदेश नही मिलने के बहाना बता रहे हैं ,वहीँ स्थानीय अफसरों की इस लापरवाही से कोरोना लालगंज में फैलता जा रहा है,लालगंज में दो दर्जन कोरोना के केस मिलने के बाद भी प्रशासन व अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं।

रिपोर्ट:-जितेंद्र वर्मा…

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

18 − ten =