PUBG गेम खेलते समय पॉलिटेक्निक छात्र ने किया सुसाइड….

suicide PUBG game
Kanpur

कानपुर :। मोबाइल गेम पब्जी बच्चों और किशोरों को ही नही युवाओं को भी शिकार बना रहा है। कानपुर में पब्जी टास्क पूरा ना होने पर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फंदे पर युवक को लटकता देख परिजनों ने कंट्रोल रूम फोन कर पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना कल्यापुर थाना क्षेत्र के अशोक नगर खलवा की है। जहां 20 साल का शिवम बचपन से ही ननिहाल में रह रहा था।

गोंडा से आईटीआई की पढ़ाई करने के बाद वह नौकरी की तलाश कर रहा था।शिवम पब्जी गेम खेलने का लती था। शिवम घर पर बैठा पब्जी खेल रहा था। इसी दौरान उसने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

कंट्रोल रूम की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

परिजन युवक की आत्महत्या के लिए उसकी मोबाइल में गेम की लत को वजह बता रहे हैं। पिछले डेढ़ महीने से जब से वह घर पर आया था तभी से घंटो मोबाइल पर लगा रहता था। वहीं पुलिस भी प्रथमद्रष्ट्या इसे पब्जी गेम की वजह से युवक की आत्महत्या की घटना मान रही है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

eight + 8 =